10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों स्कूलों में बंद है मध्याह्न भोजन

देवघर. प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में अनिवार्य एवं नियमित रूप से मध्याह्न भोजन कार्यक्रम का संचालन किया जाना है. किसी भी सूरत में विद्यालय में उपस्थित होने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन से वंचित नहीं रखना है. बावजूद देवघर के विभिन्न प्रखंडों में एक सौ से ज्यादा स्कूलों में राशि के अभाव में पिछले एक […]

देवघर. प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में अनिवार्य एवं नियमित रूप से मध्याह्न भोजन कार्यक्रम का संचालन किया जाना है. किसी भी सूरत में विद्यालय में उपस्थित होने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन से वंचित नहीं रखना है. बावजूद देवघर के विभिन्न प्रखंडों में एक सौ से ज्यादा स्कूलों में राशि के अभाव में पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से मध्याह्न भोजन बंद पड़ा है.

विभाग से प्राप्त आवंटन मद का राशि जिला कार्यालय में पड़ा है. विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा मध्याह्न भोजन के सफल संचालन के लिए रिक्युजिशन भी भेजा गया है. लेकिन, जिला शिक्षा अधीक्षक की कुरसी खाली होने के कारण राशि रिलीज नहीं किया जा रहा है.

तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है. डीसी देवघर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा को कार्यभार संभालने का निर्देश दिया था. लेकिन, वो भी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का कार्यभार नहीं संभाले. नतीजा योजना मद की राशि को बैंक खाते में नहीं भेजा जा सका. विभागीय अधिसूचना के तहत देवघर में नये जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह का पदस्थापन किया गया है. लेकिन, वो भी अभी तक योगदान नहीं किये हैं. अब नये जिला शिक्षा अधीक्षक के योगदान के बाद ही मध्याह्न भोजन योजना मद की राशि रिलीज होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें