23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन भुगतान व प्रमाण पत्र सत्यापन की गुहार

देवघर. नवनियुक्त शिक्षक मंच के बैनर तले नवनियुक्त शिक्षकों ने लंबित वेतन भुगतान एवं प्रमाण पत्र की सत्यापन की गुहार डीसी से लगायी है. डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि छह माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. पारिवारिक दायित्वों निभाने में कठिनाई हो […]

देवघर. नवनियुक्त शिक्षक मंच के बैनर तले नवनियुक्त शिक्षकों ने लंबित वेतन भुगतान एवं प्रमाण पत्र की सत्यापन की गुहार डीसी से लगायी है. डीसी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि छह माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. पारिवारिक दायित्वों निभाने में कठिनाई हो रही है.

शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए दो माह पहले शुल्क के रूप में विभाग को डिमांड ड्राॅफ्ट उपलब्ध कराया हूं. लेकिन, अबतक सत्यापन के लिए पहल नहीं किया गया है. जबकि डिमांड ड्रॉफ्ट की वैधता की तिथि कुछ दिन ही शेष बची है. प्रमाण पत्रों के सत्यापन में विलंब की संभावना को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची द्वारा शपथ पत्र लेकर नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान संबंधी आदेश जारी होने की खबर है.

इसलिए आदेश के आलोक में यथाशीघ्र नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश सक्षम पदाधिकारी को दिया जाये. ताकि नवनियुक्त शिक्षकों के राहत मिल सके. मांग पत्र में मंच के अध्यक्ष स्कन्द कुमार, मुकेश सिंह, मोतीलाल मुर्मू, राकेश रोशन, पीतांबर प्रसाद यादव, संजय प्रसाद, विनोद कुमार नायक, अमर कुमार विश्वकर्मा, राजेश्वर दास, मो मंजूर, राजेंद्र हजाम, उमेश प्रसाद यादव, नीलकंठ यादव आदि का हस्ताक्षर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें