Advertisement
धोखाधड़ी के दो आरोपितों का इश्तेहार लेकर पहुंची पाकुड़ पुलिस
देवघर : धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट से निर्गत देवघर निवासी दो आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार का तामिला कराने पाकुड़ नगर थाने की पुलिस रविवार को देवघर पहुंची. पाकुड़ नगर थाने से आये एएसआइ मोहन दास के अनुसार देवघर के सर्कुलर रोड बरमसिया(मूल निवासी रोहिणी जसीडीह) निवासी प्रेम प्रसाद उर्फ कुमार व बेलाबगान मुहल्ला निवासी […]
देवघर : धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट से निर्गत देवघर निवासी दो आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार का तामिला कराने पाकुड़ नगर थाने की पुलिस रविवार को देवघर पहुंची. पाकुड़ नगर थाने से आये एएसआइ मोहन दास के अनुसार देवघर के सर्कुलर रोड बरमसिया(मूल निवासी रोहिणी जसीडीह) निवासी प्रेम प्रसाद उर्फ कुमार व बेलाबगान मुहल्ला निवासी मिथिलेश प्रसाद के खिलाफ इश्तेहार तामिला कराने आये हैं. इन दोनों के खिलाफ पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 417/13 दिनांक 02.10.13 भादवि की धारा 406, 420, 468, 509, 34 दर्ज है.
इसी मामले में आरोपितों पर कोर्ट से इश्तेहार निर्गत है. आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार तामिला के लिये नगर पुलिस के सहयोग से पाकुड़ पुलिस आरोपितों के ठिकाने पर गयी. समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार तामिला हो पाया या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement