इसी दौरान बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी. महिला बारिश से बचने के लिए भाग कर शीशम पेड़ की अोट में चली गयी. उसी बीच वज्रपात हुआ और पेड़ की अोट में ही रीता देवी बेहोश हो गयी. परिजन उन्हें उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पंचायत के मुखिया ने सीओ व थाने को जानकारी दी. वहीं वज्रपात से ही शंकरी पंचायत के पदेनबोहरा गांव निवासी प्रकाश यादव के तीन मवेशी भी मर गये. वहीं उधवा व दिग्घी में वज्रपात से गोविंद दास (36) व विनोद तुरी (38) की मौत हो गयी. साथ ही दो लोग घायल हो गये हैं.
जबकि विनोद तूरी को डॉ केडी मुर्मू ने मृत घोषित कर दिया. उधर उधवा के फुदकीपुर बंगालीपाड़ा निवासी गोविंद दास गुरुवार की संध्या श्रीधर से जामुन बेचकर लौट रहा था. इसी दौरान 10 नंबर के पास वज्रपात गिरा और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला पंचायत के ताला टोला गांव निवासी धंधलो सोरेन उर्फ बीकू 26 वर्ष की मौत वज्रपात से हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक धंधलो सोरेन अपने खेत की जोताई कर रहा था, उसी समय लगभग 12:30 बजे अचानक हुई बारिश के बीच वज्रपात होने से धंधलो सोरेन उसके चपेट में आ गया. जिससे वह बूरी तरह झुलस गया. घटना के बाद आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों द्वारा उसे अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.