17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल में जसीडीह की महिला सहित वज्रपात से चार की मौत

देवघर: शुक्रवार को तेज बारिश व आंधी के दौरान हुए संताल परगना में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी है. जसीडीह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं तीन मवेशी भी मरे गये. घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे की है. शंकरी गांव निवासी रीता […]

देवघर: शुक्रवार को तेज बारिश व आंधी के दौरान हुए संताल परगना में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी है. जसीडीह थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं तीन मवेशी भी मरे गये. घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे की है. शंकरी गांव निवासी रीता देवी(35) अपने खेत में काम कर रही थी.

इसी दौरान बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी. महिला बारिश से बचने के लिए भाग कर शीशम पेड़ की अोट में चली गयी. उसी बीच वज्रपात हुआ और पेड़ की अोट में ही रीता देवी बेहोश हो गयी. परिजन उन्हें उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पंचायत के मुखिया ने सीओ व थाने को जानकारी दी. वहीं वज्रपात से ही शंकरी पंचायत के पदेनबोहरा गांव निवासी प्रकाश यादव के तीन मवेशी भी मर गये. वहीं उधवा व दिग्घी में वज्रपात से गोविंद दास (36) व विनोद तुरी (38) की मौत हो गयी. साथ ही दो लोग घायल हो गये हैं.

बताया जाता है कि दिग्घी के विनोद तूरी, अरुण तूरी व फुचुन तूरी खेत में काम कर रहे थे. तभी वे सभी अचानक वज्रपात की चपेट आ गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत की ओर पानी भी नहीं पड़ रहा था. फिर भी वज्रपात की घटना हो गयी. घायल दोनों व्यक्ति को सीएचसी बरहरवा में प्राथमिक इलाज करने के बाद छोड़ा गया.

जबकि विनोद तूरी को डॉ केडी मुर्मू ने मृत घोषित कर दिया. उधर उधवा के फुदकीपुर बंगालीपाड़ा निवासी गोविंद दास गुरुवार की संध्या श्रीधर से जामुन बेचकर लौट रहा था. इसी दौरान 10 नंबर के पास वज्रपात गिरा और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडेरकोला पंचायत के ताला टोला गांव निवासी धंधलो सोरेन उर्फ बीकू 26 वर्ष की मौत वज्रपात से हो गयी. ग्रामीणों के मुताबिक धंधलो सोरेन अपने खेत की जोताई कर रहा था, उसी समय लगभग 12:30 बजे अचानक हुई बारिश के बीच वज्रपात होने से धंधलो सोरेन उसके चपेट में आ गया. जिससे वह बूरी तरह झुलस गया. घटना के बाद आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसानों द्वारा उसे अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें