देवघर:बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटेली मोड़ स्थित केनरा बैंक में हुई बैंक लूट के दो आरोपितों को नगर थाना के सहयोग से वीआइपी चौक के समीप से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार इन दोनों आरोपितों में बंपास टाउन धनगौर निवासी रंजीत दास व बिहार के मुंगेर जिलांतर्गत कासीम बाजार थाना क्षेत्र के साफियाबाद हसनगंज निवासी राजीव कुमार शर्मा शामिल है. इनलोगों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया पेशन प्रो व पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त पेशन प्रो रंजीत द्वारा मोहनपुर थाना क्षेत्र में लूटी गयी थी, जबकि पल्सर बाइक देवघर के एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव से सारवां थाना क्षेत्र के रोशन मोड़ पर एक महीने पूर्व लूटी गयी थी. इन दोनों गिरफ्तार आरोपितों को लेकर बिहार पुलिस बांका लौट गयी.
बांका के एसपी राजीव रंजन ने वहां के पत्रकारों को बताया कि उक्त बैंक लूट के सातवें दिन एसआईटी टीम द्वारा घटना का उद्भेदन किया गया. लूट के तीन लाख 92 हजार रुपये में से 49 हजार पांच सौ रुपये के साथ लूटकांड में शामिल तीन अपराधी को तीन देसी पिस्तौल, 14 कारतूस, एक कटर पिलास व लूट में प्रयुक्त हुई दो मोटरसाइकिल के साथ अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया. रंजीत व राजीव के अलावे कांड में शामिल रजौन थाना क्षेत्र के नीमा निवासी दीपक यादव उर्फ दुर्गा यादव को भी दबोचा गया है. पूछताछ में इनलोगों से जानकारी मिली है कि उक्त बैंक लूटकांड में कुल छह अंतर्राज्यीय गिरोह के अपराधी शामिल थे. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व बांका के एक एसआइ सशस्त्र बलों के साथ यहां पहुंचे थे.
देवघर मंडल कारा में बनाया था गिरोह
बांका पुलिस को पूछताछ में रंजीत, राजीव व दुर्गा ने बताया कि उनलोगों की एक-दूसरे से पहचान देवघर मंडल कारा में हुई थी. अलग-अलग घटना में गिरफ्तार होकर सभी देवघर जेल पहुंचे थे. वहीं जान-पहचान होने के बाद इनलोगों ने एक गिरोह तैयार किया था. जेल से निकलने के बाद पहली लूट बांका में करने की योजना बनाई थी. इसके लिये पूरी टीम ने नीमा रजौन के दीपक यादव उर्फ दुर्गा यादव के घर पर रूक कर पहले बांका जिले के सभी बैंकों की रेकी किया था.
कई कांडों में रंजीत ने स्वीकारी है संलिप्तता
बंपास टाउन धनगौर निवासी रंजीत दास ने वर्ष 2010 में देवघर के बासुकी दास की हत्या में शामिल था. इस कांड में वह जेल भी गया था. 2013 में देवघर स्थित शहीद आश्रम में लूटपाट, वर्ष 2015 में पश्चिम बंगाल के हुगली जिला में पंजाब एंड सिंध बैंक में 15 लाख की लूट में भी शामिल होने की बात उसने स्वीकारी है. इसी वर्ष हावड़ा के एक एटीएम में रुपया डालने के दौरान 11 लाख की लूट कांड में भी वह शामिल रहा है. 17 मई 2016 को देवघर के सारवां थाना क्षेत्र के रोशन मोड़ के समीप मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की पल्सर बाइक लूट व मोहनपुर थाना क्षेत्र से 20 जून 2016 को पेशन प्रो बाइक लूट में भी वह शामिल रहा है. इस संबंध में मोहनपुर थाना कांड संख्या 62/ 2016 दर्ज है.