जिक्र है कि घर के दरवाजे की छिटकनी तोड़ कर तीनों आरोपित रात में उनके घर घुस गये. एक ने हाथ में पिस्तौल रखा था, जबकि अन्य दो आरोपितों के हाथ में सब्बल था. परिजनों को भय दिखा कर आरोपितों ने मिल कर एक बक्सा ले भागा. उक्त बक्से में नकद 10 हजार रुपया सहित सोने-चांदी का जेवरात था, जो गायब हो गया.
गृहस्वामी द्वारा लूट के समान की कीमत करीब 45 हजार रुपये बतायी गयी है. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 64/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.