इस बाबत उन्होंने आइअोसीएल व बीपीसीएल के जीएम को पत्र लिख कर इंडेन के 90 ट्रक व भारत गैस के 40 ट्रक यानी कुल 130 ट्रक (करीब 40 हजार) गैस सिलिंडर की आपूर्ति की डिमांड की गयी है. इसके अलावा साल दर साल श्रद्धालुअों की बढ़ती संख्या को देखते हुए खाद्य, आपूर्ति एवं सार्वजनिक मामले के विभाग से 110 किलो लीटर यानि 1.10 लाख लीटर केरोसीन की मांग की गयी है.
Advertisement
तैयारी श्रावणी मेले की: मेले के लिए 40 हजार सिलिंडरों की डिमांड
देवघर : श्रावणी मेला में देशभर से लाखों कांवरिया देवघर पहुंचते हैं. इससे घरेलू गैस की खपत काफी बढ़ जाती है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने इसके लिए बड़ी मात्रा में घरेलू गैस सिलिंडर की आवश्यकता जतायी है. इस बाबत उन्होंने आइअोसीएल व बीपीसीएल के जीएम को पत्र लिख कर इंडेन के 90 […]
देवघर : श्रावणी मेला में देशभर से लाखों कांवरिया देवघर पहुंचते हैं. इससे घरेलू गैस की खपत काफी बढ़ जाती है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने इसके लिए बड़ी मात्रा में घरेलू गैस सिलिंडर की आवश्यकता जतायी है.
फूड इंस्पेक्टर के लिए भेजा प्रस्ताव
डीएसअो ने श्रावणी मेले में खाद्य पदार्थों की जांच कर सैंपल कलेक्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से देवघर में फूड इंस्पेक्टरों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. जल्द ही इस दिशा में निर्णय लिया जायेगा. इसके अलावा नमूना जांच कराये जाने को लेकर देवघर में अस्थायी प्रयोगशाला (नमूना जांच केंद्र) की भी मांग की है. ताकि स्थायी या अस्थायी सभी प्रकार के दुकानों (खाद्य पदार्थ विक्रेता) के सैंपलों की जांच देवघर में ही कराना संभव हो सके.
माप तौल पदाधिकारी की हो प्रतिनियुक्ति
जिला आपूर्ति विभाग की अोर से कृषि विभाग को पत्र लिख कर खाद्य पदार्थों की सही मात्रा कांवरियों को उपलब्ध कराने के लिए मापतौल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. ताकि लोग ठगी से बच सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement