13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खवाड़े ब्रदर्स ने जतायी खतरे की आशंका

सुरक्षा की मांग. मंडल कारा में बंद हैं सूरज मिश्रा के तीनों हत्यारोपित देवघर : हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी सूरज मिश्रा के काराधीन हत्यारोपितों तीनों खवाड़े ब्रदर्स ने जान के खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में सूरज हत्याकांड के आरोप में मंडल कारा में काराधीन […]

सुरक्षा की मांग. मंडल कारा में बंद हैं सूरज मिश्रा के तीनों हत्यारोपित
देवघर : हनुमान टिकरी मुहल्ला निवासी सूरज मिश्रा के काराधीन हत्यारोपितों तीनों खवाड़े ब्रदर्स ने जान के खतरे की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है.
सूत्रों के अनुसार इस संबंध में सूरज हत्याकांड के आरोप में मंडल कारा में काराधीन आशीष खवाड़े उर्फ पठान उर्फ मिठू, रविंद्र नाथ खवाड़े व वीरेंद्र नाथ खवाड़े ने मंडल कारा के माध्यम से संयुक्त बंदी आवेदन कोर्ट को भेज कर जानमाल के रक्षा की गुहार लगायी है. काराधीन इन आरोपितों के पत्र में जिक्र है कि नगर थाना कांड संख्या 65/16 (सत्रवाद संख्या 84/16) भादवि की धारा 302, 307, 201, 120बी, 34 में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-7 के कोर्ट में 24 जून को उनलोगों को कारा द्वारा उपस्थापन कराया जाना है.
कारा से कोर्ट ले जाने में उनलोगों द्वारा खतरे की आशंका जतायी गयी है. ऐसे में उनलोगों को वीसी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) से या पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के साथ कोर्ट में पेश करायी जाय, नहीं तो उनलोगों के साथ अनहोनी भी हो सकती है. कारा द्वारा खवाड़े ब्रदर्स के इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. हलांकि पूछे जाने पर कारा प्रशासन ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
सूत्रों पर भरोसा करें तो सूरज हत्याकांड के काराधीन आरोपित तीनों खवाड़े ब्रदर्स के संयुक्त पत्र की छायाप्रति संलग्न कर कारा द्वारा एक पत्र एसपी को भी भेज दिया गया है. वहीं इन बंदियों को पेशी के दौरान कोर्ट ले जाते वक्त पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें