17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थायी थाने से होगी निगरानी

तैयारी श्रावणी मेला की. कांवरियों की सुरक्षा के किये जा रहे कड़े बंदोबस्त देवघर : श्रावणी मेला 2016 में सुरक्षा की व्यापक तैयारी की जा रही है. इसके लिये मेला क्षेत्र में कांवरिया श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराने व सुलभ जलार्पण कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में 14 अस्थायी थाना व छह यातायात थाना […]

तैयारी श्रावणी मेला की. कांवरियों की सुरक्षा के किये जा रहे कड़े बंदोबस्त
देवघर : श्रावणी मेला 2016 में सुरक्षा की व्यापक तैयारी की जा रही है. इसके लिये मेला क्षेत्र में कांवरिया श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराने व सुलभ जलार्पण कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में 14 अस्थायी थाना व छह यातायात थाना खोले जाने की योजना है. इस संबंध में प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है, जिसे वहां से स्वीकृति प्रदान करने की अंतिम तैयारी चल रही है.
इन सभी अस्थायी थाने व यातायात थाने को स्स्थापित कराने की दिशा में पुलिस द्वारा कवायद भी आरंभ कर दी गयी है. इस बाबत संताल प्रक्षेत्र के डीआइजी देवबिहारी शर्मा ने प्रभात खबर के साथ खास बातचीत में बताया कि श्रावणी मेला में स्स्थापित होने वाले अस्स्थायी व यातायात थाने का स्स्थल चिह्नित हो चुका है. अस्स्थायी थाना व यातायात थाना स्स्थापित करने हेतु संरचना तैयार करने का कार्य आरंभ हो चुका है. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला 2016 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रहा है.
इस वर्ष के मेला व्यवस्स्था में कुछ नये बदलाव किये गये हैं, जिस पर मुख्यालय की सहमति भी मिल चुकी है. इस साल में अन्य वर्षों की तुलना काफी अधिक पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. अच्छे तरह से कांवरिया श्रद्धालुओं को सुरक्षा देना है ताकि वे यहां से सुखद अनुभूति लेकर लौटें. इसके लिये पूर्व से पूर्वाभ्यास भी कराया जायेगा ताकि मेला आरंभ होने तक पदाधिकारी पुलिसकर्मी परिस्स्थिति में ढल जायें. उन्हें ड्यूटी करने में कोई कठिनाई नहीं हो.
यहां होगा अस्थायी थाना और प्रशासनिक क्षेत्र
दुम्मा से बारा, बारा से नावाडीह सोमनाथ भवन तक, नवाडीह से सरासनी, सरासनी से बीएन झा पथ मोड़ तक, शिवगंगा एवं बाबा मंदिर, मानसिंघी से बीएन झा पथ मोड़ तक, बीएन झा पथ से तिवारी चौक तक, बीएड कॉलेज से बरमसिया मोड़ तक, बरमसिया चौक से नंदन पहाड़ चौक तक, नंदन पहाड़ से कालीबाड़ी तक, कालीबाड़ी से सिंघवा होते हुए वाटर फिल्टर प्लांट तक, परमेश्वर दयाल रोड से उपविकास आयुक्त के आवास तक.
अस्थायी यातायात थाने
जसीडीह, दर्दमारा, कोठिया मोड़, बाघमारा, जटाही और बैजनाथपुर मोड़ मे एक यातायात थाना, बैजनाथपुर से दुमका सीमा तक दूसरा यातायात थाना, पुराना कुंडा मोड़ से बाजला चौक, सतसंग चौक, कोरियासा, गुलीपाथर तक तीसरा यातायात थाना, प्राइवेट बस स्टैंड फव्वारा चौक, मंदिर मोड़, लक्ष्मीपुर चौक से बैजनाथपुर मोड़ तक तीसरा यातायात थाना, राय एंड कंपनी मोड़, टावर चौक, वीआइपी चौक, सतसंग चौक तक चौथा थाना का क्षेत्र होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें