10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कला संकाय परीक्षा परिणाम: देवघर की पायल, स्नेहा सोनी व प्रियंका टॉप थ्री में

देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने गुरुवार को इंटर कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. कला संकाय की परीक्षा में देवघर के 5 हजार 868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. देवघर जिले में फर्स्ट, सकेंड एवं थर्ड टॉपर लड़कियां रहीं. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज, देवघर की छात्रा पायल कुमारी व स्नेहा सुमन ने […]

देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद ने गुरुवार को इंटर कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. कला संकाय की परीक्षा में देवघर के 5 हजार 868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. देवघर जिले में फर्स्ट, सकेंड एवं थर्ड टॉपर लड़कियां रहीं.

रमा देवी बाजला महिला कॉलेज, देवघर की छात्रा पायल कुमारी व स्नेहा सुमन ने क्रमश: 361 एवं 342 अंक हासिल कर जिला में फर्स्ट एवं सकेंड स्थान हासिल किया. देवघर कॉलेज देवघर की सोनी कुमारी व मधुपुर कॉलेज की प्रियंका कुमारी ने 341-341 अंक प्राप्त कर जिले का थर्ड टॉपर रही.

आरमित्रा प्लस टू स्कूल, देवघर के मो जफर शरीफ ने 340 अंक के साथ फोर्थ, देवघर कॉलेज देवघर की माधुरी कुमारी ने 339 अंक के साथ फिफ्थ, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की गुड्डी कुमारी ने 338 अंक के साथ सिक्सथ, देवघर कॉॅलेज की चंदा कुमारी व रानी कुमारी ने क्रमश: 333 व 332 अंक के साथ सेवंथ व ऐट रैंक हासिल किया.

चितरा इंटर कॉलेज चितरा की निक्की कुमारी ने 331 अंक एवं रानी मंदाकिनी प्लस टू हाइस्कूल करौंग्राम की प्रियंका कुमारी ने 330 अंक के साथ क्रमश: नाइंथ व टेंथ रैंक हासिल की. परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियों में काफी उत्साह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें