जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हाइस्कूलों में छात्रों द्वारा स्वयं उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, इसका भी अनुपालन सभी स्कूलों में नहीं किया जा रहा है. नतीजा आज भी अधिकांश स्कूलों में शिक्षक ही छात्रों की उपस्थिति बना रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने कहा कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है. छात्र खुद से हाजिरी बनाये. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
लेकिन, अब भी अधिकांश स्कूलों में छात्र खुद से हाजिरी नहीं बना रहे हैं. जल्द ही प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में छात्रों द्वारा खुद से हाजिरी बनाने से लेकर छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया जायेगा.