चितरा: चितरा थाना क्षेत्र के तुलसीडाबर निवासी विनोद मुर्मू का शव रविवार की शाम बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के खैरा जोरिया से बरामद किया गया. शव को पुलिस ने सीधे देवघर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. मालूम हो कि बीते शनिवार को चितरा के छताडंगाल मैदान से लावारिस अवस्था में मारुति कार बरामद की गयी थी. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर बरमरिया निवासी प्रवीण महतो, दमगढ़ा निवासी मनोज दास, फिरोज अंसारी व इस्माईल अंसारी से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस को मुर्मू की हत्या व शव को छिपाने की जानकारी मिली.
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी चितरा थाना पहुंची. उन्होंने आरोपितों से बारी-बारी से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने कबूला कि विनोद मुर्मू की हत्या कर दी गयी थी. एसपी ने हत्या में इस्तेमाल किये गये बोलेरो की भी जांच की. इसके बाद देवघर के सदर डीएसपी दीपक पाण्डेय, श्याम किशोर महतो चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह व पालोजोरी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो संयुक्त रूप से उक्त स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया.
मंत्री पहुंचे चितरा थाना
रविवार को विनोद मुर्मू के परिजनों की शिकायत पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह चितरा थाना पहुंचे और चितरा थाना प्रभारी संत कुमार सिंह व देवघर एसपी से बातचीत कर जल्द से जल्द मामले के उदभेदन का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि विनोद मुर्मू होनहार लड़का था. चुनाव प्रचार में काफी सहयोग किया था. उनकी मौत पर कृषि मंत्री व उनके समर्थकों ने दुख प्रकट किया. कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
चार आरोपित गिरफ्तार
विनोद की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनसे नगर थाना में पूछताछ की जा रही है.
देर रात तक जमे रहे ग्रामीण
मृतक के परिजन व गांव से आये सैकड़ों लोग सुबह से रात तक चितरा थाना में डटे रहे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले के उदभेदन की मांग की. वे लोग हर हाल में हत्यारों की गिरफ्तारी व अग्रेतर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.