देवघर : संताल परगना के तीन जिलों में सिंचाई की सुविधा बढ़ाने के लिए पांच नये डैम बनेंगे. इसके लिए जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्रालय की उपक्रम वाप्कोस कंसलटेंसी ने डीपीआर तैयार की है. इसकी जानकारी देते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि मयुराक्षी नदी के सहायक नदियाें पर ये डैम बनेंगे. प्रस्तावित योजना के अनुसार, मोतिहारा नदी पर कालीपुर जलाशय, भुरभुरी नदी पर भुरभुरी जलाशय,
टेपरा नदी पर बिशनपुर जलाशय, जमुनिया नदी पर जमुनिया जलाशय व बांसलोई नदी पर बांसलोई जलाशय बनाये जायेंगे. इन डैमों के बन जाने से मयुराक्षी नदी के पानी का उपयोग संताल परगना के लोग कर सकेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार पहले ही स्वीकृति दे चुकी है. मंत्रालय की स्वीकृति मिलते ही डीपीआर के अनुसार, काम शुरू हो जायेगा.