जसीडीह : रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जारी हेल्प नंबर को बोर्ड जसीडीह स्टेशन पर शनिवार को लगाया गया. आरपीएफ ने बोर्ड लगाने के बाद इसके बारे में जानकारी भी दी. आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय ने बताया कि रेल मंत्रालय के आदेश पर यात्रियों की सुरक्षा व सहायता के लिए 182 हेल्प लाइन नंबर चालू किया गया है.
यात्री इस नंबर पर कहीं से फोन कर अपनी समस्या के बारे में बता सकते है. आरपीएफ के पदाधिकारी यात्री के पास पहुंचकर उनकी समस्या का निदान करेंगे. इस अवसर पर आरपीएफ एसआई मनोज कुमार, विनोद कुमार, एएसआई मनोज कुमार, केके सिंह, अनूप कुमार एवं शशि कुमार दास मौजूद थे.