17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यश राज मिस्टर देवघर व दीक्षा मिस देवघर

रात्रि आठ बजे से 12 बजे तक चला कार्यक्रम 70 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा देवघर : डॉल्फिन डांस एकेडमी एवं बुआ फिल्म्स के सौजन्य से केके स्टेडियम में शनिवार को मिस्टर एवं मिस देवघर 2016 का आयोजन किया गया. इसमें 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह रात्रि आठ बजे से शुरू […]

रात्रि आठ बजे से 12 बजे तक चला कार्यक्रम

70 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
देवघर : डॉल्फिन डांस एकेडमी एवं बुआ फिल्म्स के सौजन्य से केके स्टेडियम में शनिवार को मिस्टर एवं मिस देवघर 2016 का आयोजन किया गया. इसमें 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह रात्रि आठ बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चला. इसमें तीन राउंड प्रतियोगिता होने के बाद यश राज मिस्टर देवघर व दीक्षा को मिस देवघर 2016 का ताज-ए-देवघर से नवाजा गया. इसके अलावा शुभम ठाकुर द्वितीय व विशाल कुमार एवं अनामिका व एंजल क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा. ताज ए देवघर की घोषणा होते ही तालियों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. विशाल व आकर्षक मंच बनाया गया था. इस संबंध में डॉल्फिन डांस एकेडमी के निर्देशक अजीत केसरी ने बताया कि 29 मई रविवार को मनोज आर्यन के देख-रेख में ऑल झारखंड डांस प्रतियोगिता झूम ले गा ले सुर मिला ले का ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन होगा. कार्यक्रम में मिस बिहार 2013 शालू शर्मा, मिस्टर बिहार 2014 नीतीश राजपूत व भोजपुरी अभिनेता दीप श्रैष्ठ निर्णायक की भूमिका में थे. मंच संचालन रोशन मिश्रा व चंदन कुमार ने की. इसे सफल बनाने में डॉल्फिन डांस एकेडमी के निर्देशक अजीत केसरी, डा वीरेंद्र सिंह, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, पार्षद सह भाजपा जिला महिला मोरचा अध्यक्ष रीता चौरसिया, समाज सेवी शाह अब्दुल कादिर इकबॉल, सोनल, अनिल राज, विक्की सर रांची, पूरण शंकर फलाहारी, युधिष्ठिर प्रसाद राय, रामसेवक गुंजन, सोमेन सर दिल्ली, सुनील सर, संजय सर मुम्बई, रूपा मैम कोलकाता, ऋषि सर पटना, आदर्श राजपूत, मानस झा, डा मंजू बैंकर, डा अंजू बैंकर, शशि आनंद, मुकेश साह, सौरभ, नीतेश, जवाहर सिंह, संगीता सुल्तानियां आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें