स्थानांतरण. इमरजेंसी सेवा भी शुरू, अब मरीजों को आना होगा कुष्ठाश्रम परिसर
Advertisement
सदर अस्पताल नये बिल्डिंग में शिफ्ट
स्थानांतरण. इमरजेंसी सेवा भी शुरू, अब मरीजों को आना होगा कुष्ठाश्रम परिसर देवघर : सदर अस्पताल पूरी तरह शनिवार रात से राजकुमारी कुष्ठाश्रम परिसर स्थित नये भवन में शिफ्ट कर गया. शनिवार को दोपहर तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक की इमरजेंसी पुराने सदर अस्पताल में ही चला. रात साढ़े नौ बजे से पुराने […]
देवघर : सदर अस्पताल पूरी तरह शनिवार रात से राजकुमारी कुष्ठाश्रम परिसर स्थित नये भवन में शिफ्ट कर गया. शनिवार को दोपहर तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक की इमरजेंसी पुराने सदर अस्पताल में ही चला. रात साढ़े नौ बजे से पुराने सदर अस्पताल के वार्ड में भरती करीब 15 मरीजों को एंबुलेंस द्वारा नये सदर अस्पताल में लाया गया.
वहीं रात्रि 10 बजे से सुबह नौ बजे तक की ड्यूटी के डॉक्टर सहित नर्स, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियाें को भी नया सदर अस्पताल लाया गया और इमरजेंसी पूरी तरह नये सदर अस्पताल में ही चालू करा दिया गया. पुराने सदर अस्पताल को पूरी तरह खाली कर ताला बंद कर दिया गया. अब मरीजों को किसी भी तरह के इलाज के लिए (इमरजेंसी हो या ओपीडी) नये सदर अस्पताल राजकुमारी कुष्ठाश्रम परिसर में ही आना होगा.
पहले दिन के लिये रातभर पुराने सदर अस्पताल में एक कर्मी व एक सुरक्षा गार्ड को इसलिये छोड़ दिया गया है कि अगर कोई मरीज यहां पहुंचें तो उन्हें नये सदर अस्पताल में भेजा जा सके. पहले दिन इमरजेंसी नये सदर अस्पताल में शिफ्ट हुआ इसलिये डॉ एहसान उत तोहिद के साथ डॉ रवि रंजन को भी रात भर स्टेंड बाइ में रहने के लिये सीएस ने निर्देशित किया है.
इस बाबत सीएस डॉ एससी झा व डीएस डॉ सीके शाही ने बताया कि एक-दो दिनों में नये सदर अस्पताल में व्यवस्था रेगुलेट हो जायेगा.
मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी.हालांकि नये सदर अस्पताल परिसर में सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं है. थाना से भी नये अस्पताल अच्छी-खासी दूरी पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement