देवघर : मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर डा मंजू बैंकर के क्लिनिक में जन्म लेनेवाली सभी बच्चियों को उपहार देकर खुशी मनायी गयी. उनके माता-पिता को बधाई दी गयी. क्लिनिक में मिठाई बांटी गयी.
इस संबंध में शाखा अध्यक्ष राधा अग्रवाल ने कहा कि समिति ने कन्या जन्मोत्सव के रूप में स्थापना दिवस मनायी. बच्चियों को जन्मदिन पर उपहार देकर एक संदेश दिया गया कि बेटों की तरह बेटियों के जन्म दिन को भी उत्सव के रूप में मनाये. बेटी के बिना समाज की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. इस अवसर पर सचिव सुनीता नेवर, उषा टिबड़ेवाल, अनिता अग्रवाल, संगीता सुल्तानियां, उमा छावछरिया, नम्रता बथवाल, शारदा रुंग्टा आदि समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.