Advertisement
कम नामांकित बच्चे वाला विद्यालय होगा शिफ्ट, एसएमसी का होगा पुनर्गठन
देवघर: सूबे की मुख्य सचिव राजवाला वर्मा तथा शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सर्व शिक्षा अभियान व हाइस्कूलों में चल रहे योजना कार्यक्रम की समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा सहित झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी आदि मौजूद थे. सचिवों ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व […]
देवघर: सूबे की मुख्य सचिव राजवाला वर्मा तथा शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सर्व शिक्षा अभियान व हाइस्कूलों में चल रहे योजना कार्यक्रम की समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा सहित झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
सचिवों ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व योजनाओं को शत-प्रतिशत चालू रखने की जवाबदेही जिले के पदाधिकारी सुनिश्चित करें. आदेश का अवहेलना होने पर त्वरित कार्रवाई भी करें. उन्होंने कहा कि प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में जहां शिक्षक व छात्र-छात्राएं नियमित रूप से नहीं आते हैं. वहां का विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) भंग करते हुए समिति का पुनर्गठन करें. जिस विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या कम है, वहां के छात्रों एवं विद्यालय को नजदीक के विद्यालय में शिफ्ट करें. एसएमसी का पुनर्गठन सहित विद्यालय शिफ्ट करने की प्रक्रिया अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
कस्तूरबा व हाइस्कूलों में लगेगा बायोमीट्रिक : शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा समय का अनुपालन कराने के लिए सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सहित जिले के हाइस्कूलों में बायोमीट्रिक लगाने का निर्देश दिया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक माह के अंदर में बायोमीट्रिक हर हाल में लगाने एवं हाइस्कूलों में जल्द से जल्द बायोमीट्रिक लगाने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement