भीम यादव के अनुसार वे लोग अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे, रात करीब 11 बजे घर की छत पर लगातार तीन बार बम फेंका गया. बम की आवाज सुनकर सभी चिल्लाते हुए बाहर की की ओर दौड़ पड़े, इस दौरान सभी आरोपित भाग गये. भीम का दावा है कि भागने वाले सभी आरोपितों को उसने पहचान लिया.
इसी क्रम में भीम के परिवार के सदस्य प्रमोद यादव जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलने पर देर रात ही मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा सदलबल नवाडीह पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.