21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत: कांवरिया पथ के नवाडीह की घटना, घर में बम से हमला

मोहनपुर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ स्थित नवाडीह गांव में जमीन विवाद में गुरुवार देर रात एक घर पर बमबाजी हुई. इससे भीम यादव का घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. घर में सो रहे प्रदीप यादव मामूली रुप से जख्मी हो गये. इस मामले में […]

मोहनपुर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ स्थित नवाडीह गांव में जमीन विवाद में गुरुवार देर रात एक घर पर बमबाजी हुई. इससे भीम यादव का घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. घर में सो रहे प्रदीप यादव मामूली रुप से जख्मी हो गये. इस मामले में पीड़ित भीम यादव ने देवपुरा गांव के केलू यादव, मानिकपुर गांव के छत्रधारी यादव, गोविंद यादव व नवाडीह गांव के हुबलाल यादव व प्रमोद यादव पर मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

भीम यादव के अनुसार वे लोग अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे, रात करीब 11 बजे घर की छत पर लगातार तीन बार बम फेंका गया. बम की आवाज सुनकर सभी चिल्लाते हुए बाहर की की ओर दौड़ पड़े, इस दौरान सभी आरोपित भाग गये. भीम का दावा है कि भागने वाले सभी आरोपितों को उसने पहचान लिया.

इसी क्रम में भीम के परिवार के सदस्य प्रमोद यादव जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलने पर देर रात ही मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा सदलबल नवाडीह पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें