बार-बार कांड के आइओ उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं, बावजूद अब तक वे लोग नहीं पहुंचे हैं. आइओ की उनलोगों से बातचीत भी नहीं हो सकी है. हालांकि पूछने पर कांड के आइओ यह कहते हुए आसानी से टाल गये कि मामले में वरीय पदाधिकारी ही कुछ बता सकते हैं.
Advertisement
धीमी आंच का तंदूर बना शिक्षक नियुक्ति की जांच
देवघर: शिक्षक नियुक्ति की जांच धीमी आंच का तंदूर साबित हो रहा है. मामला किस स्थिति में पहुंचा, इसकी जानकारी देने से पुलिस व विभागीय पदाधिकारी पीछे हट रहे हैं. पूछने पर कांड के आइओ बताते हैं कि विभाग से मांगी गयी जानकारी उन्हें अब तक प्राप्त ही नहीं हुई है. उधर विभाग का दावा […]
देवघर: शिक्षक नियुक्ति की जांच धीमी आंच का तंदूर साबित हो रहा है. मामला किस स्थिति में पहुंचा, इसकी जानकारी देने से पुलिस व विभागीय पदाधिकारी पीछे हट रहे हैं. पूछने पर कांड के आइओ बताते हैं कि विभाग से मांगी गयी जानकारी उन्हें अब तक प्राप्त ही नहीं हुई है. उधर विभाग का दावा है कि कांड के आइओ को उन लोगों द्वारा सारी जानकारी मुहैया करा दी गयी है. कौन सच, कौन झूठ? यह तो समय ही बतायेगा. सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा यह पता किया जा रहा है कि नियुक्ति में कितने लोगों का चयन हुआ है.
नियुक्ति प्रक्रिया में किसके द्वारा क्या कागजात संलग्न किया गया है, सारा ब्योरा विभाग से प्राप्त करने के बाद ही अनुसंधान सही राह पर पहुंचेगा. उन्हीं सूत्रों पर भरोसा करें तो पुलिस द्वारा उन अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है, जिसके आवेदन पर पूरे प्रकरण की जांच हुई है और मामला उजागर हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement