9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल लक्ष्मण की मौत के बाद आक्रोश, उग्र ग्रामीणों ने मुख्य सड़क किया जाम

देवीपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया में शनिवार को मारपीट में लक्ष्मण यादव की मौत के बाद मृतक परिजन समेत ग्रामीण उग्र हो उठे. परिजन इस कदर आक्रोशित थे कि मृतक का शव लेकर एसपी के यहां देवघर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया व त्वरित कार्रवाई करते हुए शव […]

देवीपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया में शनिवार को मारपीट में लक्ष्मण यादव की मौत के बाद मृतक परिजन समेत ग्रामीण उग्र हो उठे. परिजन इस कदर आक्रोशित थे कि मृतक का शव लेकर एसपी के यहां देवघर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया व त्वरित कार्रवाई करते हुए शव देवघर ले जाने से रोक दिया गया. देवीपुर थाना के सामने मृतक के लाश को रखकर पीड़ित परिवार के परिजनों व ग्रामीणों ने हुसैनाबाद मथुरापुर सड़क जाम कर दिया.

सड़क जाम की सूचना मिलते ही जसीडीह इंस्पेक्टर विनोद कुमार पहुंचे. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने अपने वरीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति को संभाला. लेकिन परिजन शीघ्र गिरफतारी की मांग पर अड़े रहे. पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने के साथ उचित कार्रवाई के बाद परिजनों ने जाम हटाया. जानकारी मिलने के बाद श्रम मंत्री राज पलिवार भी देवीपुर थाना पहुंचे व पीड़ित परिवार को पुलिस द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया.

सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय भी देवीपुर थाना पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और घटनास्थल जाकर मुआयना किया व परिजनों को शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया. श्रम मंत्री राज पलिवार ने मृतक के विधवा को पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल 10 हजार की राशि देवीपुर सीओ अजय तिर्की द्वारा दिलाया. साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुरुप हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

क्या है मामला: मृतक की पत्नी सोनिया देवी ने बताया कि घटना के दिन वह रात में घर से खाना खाकर सोने के लिए गोशाला जा रहे थे. तभी गांव के ही शुकदेव सिंह, बालेश्वर सिंह, नंदू सिंह, नकुल सिंह, अशोक सिंह आदि ने अचानक आकर रॉड व तलवार, डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए देवघर ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. रांची रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल विष्णु महतो का इलाज अभी देवघर निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मौके पर जिला परिषद सदस्य मनोज राय,पूर्व मुखिया कन्हैया झा, दिनेश यादव,रामटहल यादव, सुरेश यादव,तीतु यादव, मंजु देवी ,देवकी देवी, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें