देवघर:2016 का श्रावणी मेला कई मायने में हाइटेक होने जा रहा है. एक ओर जहां मेले को डिजिटल बनाने की तैयारी चल रही है, वहीं भीड़ कंट्रोल के लिए व भीड़ पर पैनी निगाह रखने के लिए पहली बार ड्रोन की मदद भी लेने पर विचार हो रहा है. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर तैयारी चल रही है. इस वर्ष होल्डिंग प्वाइंट में वृद्धि के कारण सूचना केंद्रों की संख्या में वृद्धि की जानी है.
सूचना केंद्रों की संख्या इस बार 27 तक हो सकती है. इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं को जलार्पण की स्थिति, अगले शिविर की दूरी, रास्ते की सावधानी, उपलब्ध नागरिक सुविधाएं आदि की जानकारी के लिए कांवरिया रूट के प्रमुख स्थलों पर डिजिटल बोर्ड सूचनाएं कांवरियों तक पहुंचायी जायेगी.
यह सुविधा भी सेटेलाइट के द्वारा संचालित होगा तथा इसे मोबाइल पर भी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. मेला क्षेत्र पर निगाह निगाह रखने के लिए इस बार विशेष व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं का कांवरिया पथ में फ्लो किस तादाद में है, कतार सुचारू रूप से चल रही है या नहीं, श्रद्धालुओं को कोई कटिनाई तो नहीं हो रही है. इन सभी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने के लिए ड्रोन का उपयोग करने का प्रस्ताव है.
मीडिया सेंटर भी तकनीक से लैस होगा
इस वर्ष विभाग द्वारा लगायी जाने वाली प्रदर्शनी के अंदर ही मीडिया सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. जहां अच्छी संख्या में इंटरनेट कनेक्शन के साथ कंप्यूटर उपलब्ध रहेंगे तथा 24 घंटे इसके द्वारा विभिन्न प्रकार की सूचनाएं मीडिया एवं सूचना केन्द्रों के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं संबंधित पदाधिकारियों को दी जायेगी. अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए प्रेस वार्ता की व्यवस्था भी मीडिया सेंटर में उपलब्ध रहेगी. उक्त जानकारी डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा ने दी.