Advertisement
मधुपुर में ट्रेन के आगे कूदा इंटर में फेल होने से निराश छात्र
मधुपुर : शुक्रवार को घोषित इंटरमीडिएट वाणिज्य की परीक्षा परिणाम में सफल नहीं हो पाने पर छात्र राजेश यादव ने आत्महत्या कर ली. राजेश ने मधुपुर व मथुरापुर के बीच धमना फाटक के निकट ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी. 17 वर्षीय राजेश मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टाजोरी गांव का रहने वाला था. […]
मधुपुर : शुक्रवार को घोषित इंटरमीडिएट वाणिज्य की परीक्षा परिणाम में सफल नहीं हो पाने पर छात्र राजेश यादव ने आत्महत्या कर ली. राजेश ने मधुपुर व मथुरापुर के बीच धमना फाटक के निकट ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी. 17 वर्षीय राजेश मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टाजोरी गांव का रहने वाला था. वह आंशिक रूप से नि:शक्त भी था. बताया जाता है कि परिणाम देखने के लिए वह घर से मधुपुर आया.
मधुपुर में एक साइबर कैफे में रिजल्ट देखा. जिसमें वह फेल था. परिणाम आने के बाद वह काफी तनाव में था और कुछ ही देर में घर से निकल गया. उसने रेलवे पोल संख्या 296/18 पास ट्रेन सामने आकर कट गया. घटना की सूचना रेल पुलिस ने परिजनों को दे दी है. इस संबंध में यूडी का मामला दर्ज किया गया है.
फेल होने के बाद दो छात्रा भागी
मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने के बाद दो छात्रा भी अपने घर से भाग गयी. दोनों छात्राओं को मधुपुर प्लेटफाॅर्म में अलग-अलग अकेला भटकते हुए देख रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा. दोनों से पूछताछ के बाद पता चला कि मैट्रिक में फेल हो जाने के कारण वह घर से भाग गयी है. एक की पहचान गिरिडीह शहर के नगीना सिंह रोड निवासी सुनैना कुमारी व दूसरे की पहचान गिरिडीह के ही अरगाघाट निवासी निधि के रूप में की गयी. दोनों के परिजनों को बुला कर आरपीएफ ने उन्हें सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement