23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में भीड़ प्रबंधन पर रहे जोर

बैठक. मुख्यमंत्री ने श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा, कहा रांची/देवघर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि श्रावणी मेला के दौरान देवघर व बासुकिनाथ में जन सुविधाओं की ऐसी सुचारू व्यवस्था हो कि श्रद्धालुओं को थोड़ी भी असुविधा न हो. शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में श्रावणी मेला की तैयारी के लिए आयोजित समीक्षा बैठक […]

बैठक. मुख्यमंत्री ने श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा, कहा
रांची/देवघर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि श्रावणी मेला के दौरान देवघर व बासुकिनाथ में जन सुविधाओं की ऐसी सुचारू व्यवस्था हो कि श्रद्धालुओं को थोड़ी भी असुविधा न हो. शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में श्रावणी मेला की तैयारी के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि साफ सफाई, बिजली, पेयजल की व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए. भीड़ प्रबंधन सबसे प्रमुख है.
भीड़ नियंत्रण के लिए सिविल डिफेंस का सहारा लें : दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए हर किसी को मिल कर काम करना होगा. देवघर व दुमका के स्थानीय लोगों को भी इसमें जोड़ें. भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस व सुरक्षा बलों के अलावा सिविल डिफेंस के 100 लोग तथा स्वयंसेवी संस्था, चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि से भी 100 वोलेंटियर को इसमें लगाया जाये. उन्हें व्यवस्था संभालने का प्रशिक्षण दें. उन्होंने कहा कि तीन शिफ्ट में काम लें. जो सुरक्षा व्यवस्था व अन्य कामों में लगे हैं , उनके खाने–पीने और ठहरने की व्यवस्था भी उत्तम होनी चाहिए. जसीडीह स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर टेंट लगायें. यहां लोगों के ठहरने की व्यवस्था कर भीड़ को नियंत्रित किया जाये.
हर जरूरी सुविधा दें : बैठक में मेला के दौरान विशेष रेल सेवा शुरू करने के लिए रेल मंत्री से आग्रह करने का निर्णय लिया गया.
पोर्टेबल मास्ट लाइट, मजिस्ट्रेट की संख्या बढ़ाने और उन्हें वाॅकी-टाॅकी देने, निजी चिकित्सकों के साथ टाइ–अप करने, पेयजल के लिए बड़ी संख्या में प्याऊ लगाने, जगह–जगह पर डस्टबीन लगाने का निर्णय लिया गया. बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर का स्टॉक रखा गया है.
बैठक में ये थे शामिल : बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, डीजीपी डीके पांडेय,नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, पर्यटन विभाग के सचिव अविनाश कुमार, उपायुक्त देवघर अरवा राजकमल एवं उपायुक्त दुमका राहुल सिन्हा समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें