21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल बेचने का आरोप: परिवहन अभिकर्ता पर फिर दर्ज की गयी सात प्राथमिकी

देवघर/मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड के छह पंचायतों के सैकड़ों क्विंटल गaरीबों का चावल आरोपित परिवहनकर्ता दीपक कुमार झा द्वारा रास्ते से गायब कर दिया गया था. इस मामले में जांच के बाद मोहनपुर थाना में दीपक कुमार झा पर पहले ही अलग-अलग चार मामले दर्ज किये जा चुके हैं. उसी मामले में एक बार फिर […]

देवघर/मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड के छह पंचायतों के सैकड़ों क्विंटल गaरीबों का चावल आरोपित परिवहनकर्ता दीपक कुमार झा द्वारा रास्ते से गायब कर दिया गया था. इस मामले में जांच के बाद मोहनपुर थाना में दीपक कुमार झा पर पहले ही अलग-अलग चार मामले दर्ज किये जा चुके हैं.
उसी मामले में एक बार फिर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के एमअो नीलमणी मिश्रा द्वारा पुन: सात नयी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में पीडीएस डीलर -भवानी स्वयं सहायता समूह कटवन, देवी दास कटवन, सहेली स्वयं सहायता समूह कटवन, सुमन स्वयं सहायता समूह हरकट्टा, सूरज पोस्तवारी, सरस्वती स्वयं सहायता समूह पोस्टवारी, पिंटू यादव भिखना के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना सूत्रों से जानकारी के अनुसार मोहनपुर प्रखंड के अनाज गोदाम से परिवहन कर्ता द्वारा चावल का उठाव तो किया गया, लेकिन पीडीएस दुकानों तक अनाज नही पहुंचा. इस मामले में विस्तृत जांच के बाद जो विवरणी तैयार किया गया है.
कहते हैं एमअो
जांच के बाद उसमें गड़बड़ी पाये के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पीडीएस डीलरों के आवेदन पर दो अलग-अलग दिन मोहनपुर थाना में 11 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आगे जो भी निर्देश होगा. उस पर अमल किया जायेगा.
-नीलमणी मिश्रा, प्रभारी एमअो, मोहनपुर प्रखंड, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें