इस बात को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों की भीड़ आजाद चौक समेत शहर के अन्य चौक-चौराहों पर पहुंचने लगे हैं. इस कारण चौक-चौराहों हो बाजार समिति स्थित थोक मंडी में खरीदारों की भीड़ पहुंचने लगी है. इस संबंध में फल विक्रेता हाजीपुर निवासी उपेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे गरमी बढ़ रही है. लीची की खेप ज्यादा पहुंचेगी.
मगर मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए शहर के लोगों को कुछ दिनों का अौर इंतजार करना पड़ेगा. जबकि फलों का राजा आम भी थोड़ी बहुत मात्रा में पहुंच रही है. जिसमें मिठास अभी कम है. इसलिए लोग कम ही आम खरीद रहे हैं. 10-15 दिन बाद आम भी काफी मात्रा में देवघर पहुंचने लगेगा.