17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला उत्पादन जारी, ढुलाई रही ठप

विरोध. स्थानीय नीति के विरोध में झारखंड बंद का चितरा कोलियरी में आंशिक असर चितरा कोलियरी में भी बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. कोलियरी प्रबंधन ने उत्पादन चालू व ढुलाई बंद रहने की बात कही वहीं बंद समर्थकों ने गलत आंकड़ा प्रस्तुत करने का आरोप लगाया. चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी […]

विरोध. स्थानीय नीति के विरोध में झारखंड बंद का चितरा कोलियरी में आंशिक असर
चितरा कोलियरी में भी बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. कोलियरी प्रबंधन ने उत्पादन चालू व ढुलाई बंद रहने की बात कही वहीं बंद समर्थकों ने गलत आंकड़ा प्रस्तुत करने का आरोप लगाया.
चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी में झारखंड बंदी के दौरान पूर्व की तरह कोयला उत्पादन होता रहा. लेकिन बंद समर्थकों ने कोयला ढुलाई पूरी तरह ठप कर दिया. चितरा कोलियरी में झामुमो, एटक व सीटू द्वारा सामूहिक रूप से प्रदर्शन करते हुए चितरा कोलियरी से जामताड़ा जाने वाले कोयला ढुलाई को पूरी तरह बाधित कर दिया गया.
बंद समर्थकों ने चितरा के चेकपोस्ट पर धरना देकर आवागमन बाधित कर दिया था. मौके पर एटक नेता पशुपति कोल, झामुमो कार्यसमिति सदस्य राम मोहन चौधरी, कृष्णा सिंह, सचिन राय, केशव नारायण सिंह, होपना मरांडी, युगल किशोर राय, राजेश राय, सिद्धार्थ पांडेय, राजकमल भोक्ता, मानिक यादव, पार्वती सोरेन, राम किशोर मंडल, आदित्य सिंह, नरसिंह सोरेन, अजय चंद्र सिंह, धनंजय राय, धनंजय भोक्ता, दिनेश महतो, प्रकाश यादव, प्रयाग रजक, नेपाल राय, श्याम बाउरी मुखिया, अलेश्वर मुर्मू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें