14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बंद: स्थानीयता नीति के विरोध में झामुमो का बंद आज, बंद से पहले निकला मशाल जुलूस

देवघर: स्थानीयता नीति के विरोध में 14 मई को झामुमो द्वारा आहूत बंद को लेकर शुक्रवार शाम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस शहर के मुख्य चौक-चौराहा व बाजार होते हुए टावर चौक तक गयी. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी व 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता […]

देवघर: स्थानीयता नीति के विरोध में 14 मई को झामुमो द्वारा आहूत बंद को लेकर शुक्रवार शाम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस शहर के मुख्य चौक-चौराहा व बाजार होते हुए टावर चौक तक गयी. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी व 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति को लागू करने की मांग की गयी. मशाल जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों व वाहन मालिकों से बंद को समर्थन देने की अपील की. महानगर कमेटी ने ट्रक, बस व ऑटो आदि का परिचालन बंद रखने की अपील की.

इस दौरान झाविमो कार्यकर्ता भी झामुमो के बंद का नैतिक समर्थन देते हुए मशाल जुलूस में शामिल हुए. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेश साह, केंद्रीय सदस्य मो नौशाद, पूर्व प्रत्याशी निर्मला भारती, संजय चटर्जी, महिला अध्यक्ष शीला सिंह, धनंजय मंडल, जय मंडल, बजरंगी महथा, सुधीर दास, सुरेश मिश्रा, मनोज दास, नरेश साह, नारायण, पंकज मिश्रा, अनिल मंडल, विजय रजक, बैजू दास, विजय दास, प्रमोद दास, हिरालाल केशरी, अंग्रेज दास, महेश बरनवाल, पंचा बरनवाल, विजय राय, बिनोद राव व अनिल राउत समेत झाविमो से महानगर अध्यक्ष बिनोद वर्मा, रवि रंजन, प्रकाश दास, संजय जायसवाल व सत्यजीत पांडेय आदि थे.

शांतिपूर्वक रहेगा बंदी : निर्मला
झामुमो नेत्री निर्मला भारती ने कहा कि झामुमो की बंदी शांतिपूर्वक रहेगी. इमरजेंसी सेवा को बंद से मुक्त रखा गया है. लोगों से भी शांतिपूर्वक बंद में सहयोग की अपील की गयी है. इस स्थानीय नीति को रद्द नहीं किया गया तो स्थानीय लोग अपने अधिकार से वंचित हो जायेंगे. झामुमो का आंदोलन भाजपा के सरकार को स्थानीय नीति वापस लेने के लिए मजबूर कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें