पुलिस युवकों की तलाश में घोरमारा स्टेशन तक गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया जाता है कि सतना जिले के एक गांव में साइबर ठग ने एक किसान को फोन कर एटीएम का पिन नंबर लिया व खाते से 1.25 लाख रुपये की निकासी कर ली. किसान ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि किसान ने खरीफ फसल के लिए पूंजी खाते में रखी थी, लेकिन साइबर ठग ने पल भर में उसे साफ कर दिया. सतना पुलिस के तकनीकी अनुसंधान में फोन करने वाले का लोकेशन आमगाछी व आसपास के गांवों में है.