देवघर पुस्तक मेला शुरू
देवघर : देवघर में पुस्तकों का महाकुंभ रविवार से शुरू हो गया है. इसका उदघाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने किया. उदघाटन समारोह में पुस्तक मेला आयोजन समिति की ओर से केरल से आये महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, कालीकट के पूर्व कुलपति प्रो जी गोपीनाथन को भाषा सेतु सम्मान से सम्मानित किया गया.
यह सम्मान सांसद, नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान व भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने मिल कर दिया.
प्रो गोपीनाथन मौलिक लेखन के अलावा अनुवाद कर हिंदी और मलयालम भाषाओं के बीच सेतु का भी काम किया है. गोपीनाथन जी वैसे तमिल, संस्कृत, अंग्रजी, रु सी, डच, फ्रेंच, पोलिश और फिनिश भाषाओं के भी ज्ञाता हैं.
मौके पर श्री गोपीनाथन की पत्नी केएम मालती भी मौजूद थीं. पिछले वर्ष भाषा सेतु सम्मान साउथ इंडिया के ही शेख मौला अली को दिया गया था.