मामला कुंडा बर्मन कोठी निवासी सत्यवीर की पत्नी के अपहरण का
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के बर्मन कोठी निवासी सत्यवीर सुमन की अपहृत पत्नी पूर्णिमा कुमारी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला. वहीं पूर्णिमा के अपहरण के आरोपितों का भी कुछ पता नहीं चल पाया है.
रविवार को कांड के आइओ नगर थाने के एएसआइ अयोध्या तिवारी अपहृत पूर्णिमा की खोज में व आरोपितों की तलाश के लिये गिरिडीह गये थे. वहां से वे बैरंग लौट आये. पूर्णिमा के बारे में भी कुछ पता नहीं चल सका. वहीं आरोपितों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली.
जानकारी हो कि पूर्णिमा छह वर्षीय बच्ची के साथ बाजला चौक के समीप एक डॉक्टर के क्लिनिक से छह जनवरी को गायब हो गयी थी. पति सत्यवीर सुमन ने पहले नगर थाने में पत्नी समेत छह माह की पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद नौ जनवरी को उन्होंने पुन: थाने में पत्नी समेत पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी.
आरोपितों पर पत्नी व बच्ची को मुक्त करने के एवज में पांच लाख रुपये फिरौती मांगने का भी आरोप लगाया था. इस मामले में अपहृत पूर्णिमा के पति ने सत्यवीर ने गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चकगंजो निवासी मुकेश कुमार सिंह, राकेश सिंह, अविनाश सिंह व पंकज सिंह को आरोपित बनाया था.