जसीडीह : बंगाल पुलिस टीम ने लापता परबीन (बदला नाम) की तलाश में शनिवार को जसीडीह पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के बंधा-केंदुआ गांव में छापामारी की. आरपीएफ आसनसोल के एएसआइ ए सिंह के नेतृत्व में बंगाल पुलिस टीम ने जसीडीह थाने के एएसआइ एस कुजूर के साथ मिलकर परबीन की बरामदगी को लेकर जसीडीह थाना के बंधा केंदुआ गांव के एक घर में छापामारी की.
लेकिन पुलिस को जो विवाहिता जोड़ा मिला उसमें से लड़की की साथ ले गयी तसवीर से मिलाने पर नहीं मिला. इसके बाद छापामारी करने गयी टीम पावस लौट गयी. पुलिस ने बताया कि आसनसोल पुलिस (बंगाल) को सूचना मिली थी कि लापता परबीन को जसीडीह थाना क्षेत्र के बंधा-केंदुआ गांव में लाकर कर रखा गया है.