21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली कांड में घायल प्रेम मंडल की रांची में मौत

देवघर: शहर के बैजनाथपुर में साले की गोली से घायल हुए प्रेम मंडल की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान रांची में मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रोना-धोना शुरू हो गया. रात करीब 10 बजे प्रेम का शव लेकर परिजन देवघर पहुंचे. बैजनाथपुर पानी टंकी के समीप छोटे भाई के आवास पर […]

देवघर: शहर के बैजनाथपुर में साले की गोली से घायल हुए प्रेम मंडल की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान रांची में मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रोना-धोना शुरू हो गया. रात करीब 10 बजे प्रेम का शव लेकर परिजन देवघर पहुंचे. बैजनाथपुर पानी टंकी के समीप छोटे भाई के आवास पर प्रेम का शव रख परिजनों ने अलाव ताप कर रात बिताया. परिजन घटना से सहमे हुए हैं.

प्रेम के भांजे संतोष ने पुलिस को फोन कर मामा के शव पहुंचने की जानकारी दी. बावजूद पुलिस परिजनों का हाल जानने नहीं पहुंची. इस दौरान खौफ में परिजनों ने पूरी रात बितायी. मृतक अपने पीछे चार छोटे बच्चे छोड़ गये हैं. एक छह वर्ष व दूसरा चार वर्ष का पुत्र है. वहीं एक डेढ़ वर्षीय व दूसरी करीब छह महीने की पुत्री हैं.

जानकारी हो कि बैजनाथपुर निवासी बदरुद्दीन अंसारी के मकान में दो बच्चों के साथ किराये पर रहने वाले प्रेम मंडल को साले ने ही गोली मार कर बुधवार शाम में जख्मी कर दिया था. परिजनों ने गोली लगने के बाद प्रेम को सदर अस्पताल में भरती कराया. गोली प्रेम के आंख के नीचे मारी गयी थी, जो सिर में ही फंसा रह गया था.

सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया था. इस संबंध में प्रेम के भांजे रामपुर मुहल्ला निवासी संतोष साह के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में जिक्र है कि मामा ने पूछने पर बताया था कि मधुपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर, सिंघो निवासी साले नुनेश्वर मंडल व वासदेव मंडल से विवाद चल रहा है. उनलोगों ने जान मारने की धमकी दी थी. दोनों बुधवार को उसी मामले में गवाही देने देवघर कोर्ट भी आया था. उन दोनों ने मिल कर मामा प्रेम को गोली मार कर घायल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें