बताया जा रहा है कि रात के दस बजे तक वे दुधानी टावर चौक में ही थे और मोबाइल रिचार्ज कराने के बाद घर लौट रहे थे. वे घर घुसते, तब तक बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए भाग निकले.
Advertisement
दुमका में भाजपा नेता भागवत राउत को मारी गोली
दुमका: भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व जिला परिषद् सदस्य भागवत राउत को मंगलवार देर रात अपराधकर्मियों ने गोली मार दी. उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. हमलावरों ने उनपर उनके महुआडंगाल स्थित आवास के सामने ही बेहद नजदीक से गोली मारी है. गोली उनके कनपट्टी, सीने और पेट में लगी हुई है. […]
दुमका: भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व जिला परिषद् सदस्य भागवत राउत को मंगलवार देर रात अपराधकर्मियों ने गोली मार दी. उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. हमलावरों ने उनपर उनके महुआडंगाल स्थित आवास के सामने ही बेहद नजदीक से गोली मारी है. गोली उनके कनपट्टी, सीने और पेट में लगी हुई है. खून से लथपथ और बेहद ही गंभीर हालत में उन्हें दुमका सदर अस्पताल लाया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम ने उन्हें इलाज के बाद दुर्गापुर रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि रात के दस बजे तक वे दुधानी टावर चौक में ही थे और मोबाइल रिचार्ज कराने के बाद घर लौट रहे थे. वे घर घुसते, तब तक बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए भाग निकले.
सैकड़ों लोगों की भीड़ सदर अस्पताल में जुटी देखने : भागवत राउत को गोली मारे जाने की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी. घटना की जानकारी पहुंचते ही तमाम राजनीतिक-सामाजिक संगठन से जुड़े नेताओं का हुजूम भी सदर अस्पताल में उमड़ पड़ा.
पत्नी चिंता देवी हैं जिप सदस्य : भागवत राउत की पत्नी चिंता देवी वर्तमान में जिला परिषद् सदस्य है. श्री राउत सामाजिक और कई धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए हैं. गायत्री ट्रस्ट के भी वे ट्रस्टी हैं. सामाजिक छवि की वजह से ही उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है.
धर-पकड़ के लिए पुलिस की गश्त जारी
अपराधियों से संबंधित प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर और निकटवर्ती इलाके में गश्त तेज कर दी है. इलाके की पुलिस को चौकस किया गया है. खुद डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार घटना की जानकारी लेने एसदर अस्पताल पहुंचे. इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी भी वहा पहुंचे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement