14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल से हथियार बनाने का साजो-सामान बरामद

मधुपुर/मारगोमुंडा : मंगलवार को पुलिस की एक संयुक्त टीम ने किशनपुर गांव उस्मान मियां व जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाला सामान व चदरा बरामद किया. स्थल से पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी. पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार बनाने वाले गिरोह के सदस्य पुन: किशनपुर […]

मधुपुर/मारगोमुंडा : मंगलवार को पुलिस की एक संयुक्त टीम ने किशनपुर गांव उस्मान मियां व जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाला सामान व चदरा बरामद किया. स्थल से पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी. पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियार बनाने वाले गिरोह के सदस्य पुन: किशनपुर गांव में आये हैं और इस बार तौर तरीके बदल कर अलग-अलग जगह हथियार बना कर इसकी आपूर्ति कर रहे हैं.

पुलिस की छापेमारी से पूर्व ही हथियार बनाने वाले सभी फरार हो चुके थे. हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

चोरी-छिपे बनाते थे हथियार
हथियार तस्करों ने इस बार स्थायी रूप से कहीं भी लेथ मशीन या जेनेरेटर आदि नहीं लगा रखा था. बल्कि पोर्टेबल लेथ मशीन मंगा कर नदी किनारे व जंगल में काम करते थे. किशनपुर जंगल व नदी किनारे अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह ने एक झोपड़ी बना रखी थी. जो एसबेस्टस व प्लास्टिक के थे. पुलिस के अनुसार यहां धूप में लोग सोने व पोर्टेबुल लेथ मशीन से हथियार बनाने का काम करते थे. पुलिस छापेमारी में उस्मान मियां के घर में भी 10-12 लोगों के सोने का बिछावन, कंबल समेत लोहे का चदरा आदि कई सामान मिला है. जिससे स्पष्ट होता है कि उसके घर में कई बाहरी लोग रात को रहते थे. बताते चलें कि किशनपुर में वर्ष 2010 से अब तक तीन बार अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन हो चुका है. यहां से हजारों की तादाद में हथियार बना कर तस्करी किया गया है. अवैध गन फैक्टरी चलाने के आरोप में उस्मान दो बार पकड़ा जा चुका है व बेल पर भी छुटा है. छापेमारी टीम में प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी सुजाता कुमारी, एसडीपीओ रविकांत भूषण, मारगोमुंडा थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, मधुपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
एसपी ने कहा
अपहरण, लूट व हत्याकांड का वांछित अपराधी उस्मान मियां है. इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी जिसमें सामान बरामद हुआ. हथियार बन रहा था या नहीं इसकी जांच हो रही है.
ए विजयालक्ष्मी, एसपी
क्या-क्या हुआ बरामद
छापेमारी में पुलिस ने 1 पोर्टेबुल लेथ मशीन, 2 पीस ड्रील मशीन, 5 पीस रैती, हैक्सा प्लेट 5, 2 पीस टीना चदरा, भट्ठी मशीन 2 पीस, 12 पीस कटा हुआ चदरा, 5 साइकिल रड, 1 मोबाइल समेत कई अन्य सामान को जब्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें