सारठ: सड़क दुर्घटना में घायल सारठ के वरीय पत्रकार व सारठ प्रेस क्लब के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद राय का रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार की रात निधन हो गया. निधन पर सारठ समेत विभिन्न प्रखंड के पत्रकारों ने शोक जताया. 31 मार्च काे सारठ- चितरा मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल-ट्रक की टक्कर में गंभीर रूप से हेड इंजुरी हुई थी. सारठ सीएचसी द्वारा बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया था. अर्जुन राय 1974 के आंदोलन मे जेल भी गये थे व जनसंघी थे. देर रात अर्जुन का शव सारठ स्थित उनके पैतृक गांव रानीगंज लाया गया.
आिर्थक सहायता दिलाने की मांग: देवघर. सारठ प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिवंगत पत्रकार अर्जुन प्रसाद राय के आकस्मिक निधन पर देवघर प्रेस क्लब के पत्रकारों द्वारा शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. पत्रकारों ने कहा कि स्व राय जुझारू, स्वच्छ व ईमानदार छवि के पत्रकार थे. दु:ख की इस घड़ी में देवघर प्रेस क्लब परिवार दिवंगत पत्रकार के परिजनों के साथ है. पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से उनके परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की. शोकसभा में प्रेस क्लब के संरक्षक रामनंदन सिंह, बीएस वाजपेयी, अध्यक्ष प्रो जयनारायण राय, महासचिव राकेश कर्महे, आरसी सिन्हा, संजीत मंडल, जेके सिंह, आशीष कुंदन, रजनीश, अमित सोनी, अरुण केसरी, अजय संतोषी आदि थे.
पालोजोरी में जताया शोक:पालोजोरी. पत्रकार अर्जुन प्रसाद राय के निधन की खबर से शोकाकुल पत्रकार प्रेस क्लब के सुमित साधू, अतुल साहिल, राजेश साह, संतोष दत्ता, उदयकांत सिंह ने दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की व मौन रख श्रद्धांजलि दी. वहीं कृषि मंत्री रणधीर सिंह सहित पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता, पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने भी निधन पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिजनों के साथ खड़े होने की बात कही है. प्रमुख सीताराम टुडू, जीप सदस्य अनिता हांसदा, अनिमा सोरेन, भाकपा नेता पशुपति कोल ,पालोजोरी प्रखंड 20 सूत्री कमेटी के सदस्य संतोष साह, पंसस सुशील साधु, मनोज कुमार मुर्मू, उपेंद्र मंडल आदि ने भी शोक जताया है.
चितरा में शोक: चितरा. पत्रकार अर्जुन राय के निधन की खबर मिलते ही कोलियरी में यूनियन प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद राणा, पशुपति कोल, गुरुदेव भंडारी, उदेश्वर मुर्मू देशमांझी, भूदेव चन्द्र महतो, सुधीर कुमार मंडल, के बी झा, संतोश महतो, जिया राम महतो, नरेष चन्द्र महतो, अरूण महतो, मंटूक लाल यादव समेत चितरा के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया.
पत्रकार के निधन पर शोक: सारवां. पत्रकार अर्जुन राय के निधन पर सारवां व सोनारायठाढ़ी के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है. इस अवसर पर लीलानंद झा, राजकिशोर यादव, दिलचंद राय,पंंकज यादव, प्रदीप कुमार, लक्ष्मण चौधरी,चेतन पंडित शिक्षाविद अजय सिंह, संजय राय, परशुराम वर्मा, अर्जुन हाजरा, जिप सदस्य कविता देवी, मुखिया कौशल्या देवी, रामकिशोर सिंह, सुुलेखा देवी, प्रेमलता देवी आदि थे.