विद्यासागर/मधुपुर: जामताड़ा रेलवे स्टेशन व काशीटांड़ हॉल्ट के बीच एक युवक तूफान एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. इससे युवक की मौत हो गयी. इसके बाद युवक का शव तूफान एक्सप्रेस के इंजन में फंस गया. बाद में ट्रेन को विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर रोक गया. ट्रेन करीब दो घंटे तक यहां रुकी रही. घटना सोमवार की दोपहर करीब 2.40 बजे की है.
Advertisement
तूफान एक्स में फंसा युवक का शव
विद्यासागर/मधुपुर: जामताड़ा रेलवे स्टेशन व काशीटांड़ हॉल्ट के बीच एक युवक तूफान एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. इससे युवक की मौत हो गयी. इसके बाद युवक का शव तूफान एक्सप्रेस के इंजन में फंस गया. बाद में ट्रेन को विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर रोक गया. ट्रेन करीब दो घंटे तक यहां रुकी रही. घटना […]
बताया जाता है कि तूफान एक्सप्रेस अप में थी. डाउन से भी एक ट्रेन जा रही थी, इसी बीच अप में तूफान एक्सप्रेस आ गयी और युवक ट्रेन की चपेट में आ गया. तूफान एक्सप्रेस का ड्राइवर एनसी समाजदार व असिसटेंट ड्राइवर पीके यादव ने विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोकी. ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन में युवक की लाश फंसी होने की सूचना आस-पास के इलाके में फैल गयी. सूचना पाकर लोग रेलवे स्टेशन की ओर दौड़े. युवक सफेद रंग का पैंट एवं काले रंग की टी शर्ट व गले में गुलाबी रंग का रुमाल बंधा हुआ था.
युवक के हाथ पर किशन के मंडल गोदा हुआ था. युवक का उम्र लगभग 20-25 वर्ष बताया जाता है. युवक की लाश देखकर हंगामा शुरू कर दिया. रेलवे प्रबंधक ने आनन-फानन में इसकी सूचना करमाटांड़ थाने में दी. करमाटांड़ थाना प्रभारी आरपी सिंह एवं एएसआई हीरू मिंज पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. भीड़ को शांत कराने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. बहुत कोशिश के बाद भीड़ शांत हुई. इसके बाद शाम 4:50 बजे तूफान एक्सप्रेस विद्यासागर स्टेशन से रवाना हुई. विद्यासागर रेल प्रबंधन के अनुसार इसकी सूचना मधुपुर आरपीएफ को सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement