10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से हुई नगर शीतला पूजा

पांच हजार कुंवारी-बटुक ने ग्रहण किया प्रसाद देवघर : श्रीश्री शीतला पूजा समिति की ओर से शनिवार को मां शीतला की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर माता के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से निकल कर अवंतिका गली तक पहुंच गयी थी. मंदिर में सुबह […]

पांच हजार कुंवारी-बटुक ने ग्रहण किया प्रसाद
देवघर : श्रीश्री शीतला पूजा समिति की ओर से शनिवार को मां शीतला की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर माता के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से निकल कर अवंतिका गली तक पहुंच गयी थी. मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भक्तों का प्रवेश शुरू हो गया था. शाम चार बजे मां शीतला की पूजा शुरू हुई. इसमें छोटे लाल महाराज ने वैष्णव विधि से मां की पूजा-अर्चना की. शाम छह बजे केसरवानी आश्रम में कुंवारी-बटुक भोजन का आयोजन किया गया. इसमें पांच हजार कुंवारी-बटुक ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं मंदिर के बगल में काउंटर से राहगीरों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
स्मारिका का विमोचन
शाम सात बजे स्मारिकाका विमोचन सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास, डीसी अरवा राजकमल, समिति के अध्यक्ष राजेश राजपाल, सचिव लक्ष्मी प्रसाद केसरी, पत्रिका के संपादक अनिल केसरी, हनुमान प्रसाद केसरी आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सभी अतिथियों को पूजा समिति की ओर से सम्मानित किया गया.
मनोज-अजीत की जोड़ी ने प्रस्तुत किये भजन
जाने-माने भजन गायक मनोज-अजीत ने मातारानी के भजन प्रस्तुत किये. वहीं शाम में माता का दरबार जगमग रोशनी से नहा रहा था. आजाद चौक से टावर चौक तक व मां के मंदिर से केसरवानी आश्रम तक सजाया गया था. जय मां शीतला से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. सुबह में चंडी पाठ व शाम में भजन का आयोजन किया जा रहा है.
पुरोहित नंदलाल पंडित व यजमान मनोज केसरी ने चंडीपाठ किया. शुक्रवार को डगरना पूजा कर मां को आमंत्रित किया गया था. इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राजेश राजपाल, सचिव लक्ष्मी प्रसाद केसरी उर्फ डोमी लाल, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, वरीय सदस्य हनुमान प्रसाद केसरी, छेदी लाल केसरी, अनूप वर्णवाल, अमरनाथ दास, घनश्याम प्रसाद केसरी, राजेश कुमार उर्फ छोटू, सुनील केसरी, नवीन केसरी, संजय वर्मा, अनिल गुप्ता, किशोर केसरी, गोविंद केसरी, राज कुमार केसरी, अनिल सिंह, जितेश राजपाल, मनोज केसरी, महेश कसेरा, रंजीत मंडल, सोनाधारी झा, दिवाकर गुप्ता, गौर तंबोली आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें