देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के बर्मन कोठी निवासी सत्यवीर सुमन की छह माह की पुत्री समेत पत्नी पूर्णिमा कुमारी के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहर्ताओं ने दोनों को छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये फिरौती भी मांगी है. फिरौती के लिये अपहर्ताओं ने सत्यवीर के ससुर को कॉल किया था. उनके ससुर के मोबाइल पर पूर्णिमा के ही मोबाइल से अपहर्ताओं ने कॉल किया था.
इस संबंध में सत्यवीर ने गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चकगंजो निवासी मुकेश कुमार सिंह, राकेश सिंह, अविनाश सिंह व पंकज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर नगर थाना कांड संख्या 17/14 भादवि की धारा 364 ए, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
छह जनवरी को गुम हुई थी पूर्णिमा : मामले में सत्यवीर ने जिक्र किया है कि छह जनवरी को पूर्णिमा अपनी बच्ची के साथ डॉक्टर रमण कुमार के क्लिनिक से गुम हुई थी. ससुराल में भी खोजबीन किया था. इधर बुधवार को अपहर्ताओं ने उनके ससुर की मोबाइल पर कॉल किया था.
छानबीन में पता चला कि उनकी पत्नी को अपहर्ताओं ने गिरिडीह जिले के इलाके में छिपा रखा है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.