10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलस रही बाबा नगरी

देवघर : बाबा नगरी भीषण गरमी की चपेट में है. हवा के बदलते रूख से शहरवासियों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम 25 डिग्री रहा. अगले कुछ दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं जसीडीह रेलवे स्टेशन […]

देवघर : बाबा नगरी भीषण गरमी की चपेट में है. हवा के बदलते रूख से शहरवासियों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम 25 डिग्री रहा. अगले कुछ दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है.
वहीं जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में लगे डिस्प्ले मशीन में शुक्रवार को अधिकतम पारा दोपहर करीब डेढ़ बजे 44.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गरम हवा व लू चलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह के नौ बजते ही सड़कें सुनी हो जाती है. इक्का-दुक्का लोग ही चेहरे पर तौलिया लपेटे आते-जाते दिखाये पड़ते हैं. वहीं शाम पांच बजने के बाद ही लोग घरों से निकलते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें