देवघर : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में लोग बिना रिप्लेसमेंट के ब्लड लेने की फिराक में रहते हैं. अधिकांश लोगों की इच्छा होती है कि उनको शुल्क भी बचे और ब्लड भी आसानी से मिल जाये. इसके लिए मरीज के परिजन फरवी-पैगाम लगाने लगते हैं. हालांकि प्रभात खबर द्वारा अभियान चलाने के बाद कुछ लोग डोनेशन के लिए आगे लगे हैं.
ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा जिले के स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले 42 संगठनों को पत्राचार कर मदद की गुहार लगायी गयी है. वर्तमान में ब्लड बैंक में महज नौ यूनिट ब्लड है. मिली जानकारी के मुताबिक ए पॉजिटीव दो, बी पॉजिटीव पांच, बी निगेटिव एक व एबी पॉजिटीव एक यूनिट है. महात्मा हैनिमेन रक्तकोष समिति के सचिव अनिल चंद्रवंशी ने रविवार को रक्तदान शिविर लगाने की बात कही है.