उन्होंने पैक्साें व संबंधित बीसीआे का नाम भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सचिव ने कहा कि 26 अप्रैल को राज्यस्तरीय खरीफ कार्यशाला रांची में आयाजित की गयी है. इस अनुसार, जिला स्तर पर खरीफ कार्यशाला की तैयारी पूरी कर लें.
इस वर्ष भी खरीफ के मौसम में धान का बीज ससमय मुहैया करायी जायेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कृषि पदाधकारी एसएन सरस्वती व डीसीओ सुशील कुमार थे.