Advertisement
डीसी के वाहन पर पथराव, पीआर बांड पर दो छूटे
सारठ बाजार: बीते शुक्रवार रात देवघर के उपायुक्त के वाहन पर सारठ थाना क्षेत्र के हेठडीह के समीप अज्ञात युवकों ने पथराव किया था. इसका खुलासा तब हुआ जब इस आरोप में पकड़े गये दो युवकों को सारठ थाना ने पीआर बांड पर छोड़ा. जानकारी के अनुसार सारठ में आयोजित महारुद्र यज्ञ में भाग लेने […]
सारठ बाजार: बीते शुक्रवार रात देवघर के उपायुक्त के वाहन पर सारठ थाना क्षेत्र के हेठडीह के समीप अज्ञात युवकों ने पथराव किया था. इसका खुलासा तब हुआ जब इस आरोप में पकड़े गये दो युवकों को सारठ थाना ने पीआर बांड पर छोड़ा. जानकारी के अनुसार सारठ में आयोजित महारुद्र यज्ञ में भाग लेने के बाद शुक्रवार की रात उपायुक्त मधुपुर जा रहे थे. हेठडीह के समीप 7-8 कि संख्या में अज्ञात युवकों द्वारा उपायुक्त के वाहन पर पथराव किया गया.
उपायुक्त के सुरक्षा गार्ड वाहन से उतरे जिसे देख युवक भागने लगे. गार्ड ने पीछा कर दो युवकों को पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों को सारठ थाना लाया गया. इसके बाद बीडीओ प्रमोद कुमार दास सारठ थाना पंहुचे. थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ के बाद भी युवकों ने कुछ भी बताने से इनकार किया. युवकों का कहना था कि वे इस घटना से अंजान हैं. उन्होंने कहा कि वे यज्ञ देखने जा रहे थे. इसी बीच हेठडीह के समीप गाड़ी रूकी. सुरक्षा गार्ड उतर कर कुछ युवकों का पीछा कर रहे थे. इसलिए वे रूक गये और उन्हें पकड़ लिया गया.
इधर मामले की सूचना उपायुक्त को दी गयी. इसके बाद पकड़े गये दोनों युवकों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement