17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एहतियात: राज्य परियोजना निदेशक अनुशासनहीनता पर गंभीर, कहा केजीएवी में लगेगा बायोमीट्रिक सिस्टम

देवघर : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी ने कहा है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महत्वाकांक्षी योजना है. जहां छात्राएं आवासीय व्यवस्था के साथ शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है. लेकिन, बार-बार के निर्देश के बाद भी बाहरी लोगों का प्रवेश […]

देवघर : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी ने कहा है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय महत्वाकांक्षी योजना है. जहां छात्राएं आवासीय व्यवस्था के साथ शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है. लेकिन, बार-बार के निर्देश के बाद भी बाहरी लोगों का प्रवेश विद्यालय कैंपस में हो रहा है.

आगंतुक पंजी का रखरखाव नहीं किया जा रहा है. किसी भी समय शिक्षिकाएं-शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राएं विद्यालय से बाहर निकल रहे हैं. आगमन-प्रस्थान का किसी प्रकार का अभिलेख का संधारण नहीं किया जा रहा है. इसलिए जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिशा-निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय में यथाशीघ्र आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें. निदेशक ने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशों का सख्ती से अनुपनालन का भी निर्देश दिया है.

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भवन के बाहरी दीवार पर आवश्यक दूरभाष संख्या अंकित करना अनिवार्य होगा. आवश्यक दूरभाष संख्या में प्रखंड कार्यालय, जिला कार्यालय के पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, उपायुक्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, अनुमंडल पदाधिकारी आदि शामिल है. टॉल फ्री नंबर 18003456542 एवं 18003456544 को भी दीवार पर अंकित करना अनिवार्य किया गया है.
बायोमीट्रिक सिस्टम से बनेगी हाजिरी
सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं को उपस्थिति दर्ज करने के लिए दो बायोमीट्रिक लगाया जायेगा. एक बायोमीट्रिक विद्यालय भवन एवं दूसरा बायो मीट्रिक छात्रावास भवन में लगाया जायेगा. सभी शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं छात्राओं को हर दिन पूर्वाह्न 11 बजे एवं सोने से पहले रात 10 बजे उपस्थिति दर्ज करना होगा. विद्यालय में कार्यरत पुरूष कर्मी विद्यालय छोड़ने के पूर्व आवश्यक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें