16 लाख की रिकवरी के लिए डीडीसी ने लिखी चिट्ठी
जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पास भी तीन लाख, अब तक नहीं किया जमा
डीडीसी ने सात बार भेजा रिमाइंडर
पैसा नहीं देने पर अगला आवंटन जिले में रुका
अमरनाथ पोद्दार
देवघर : पंचायतीराज के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार का उपक्रम ज्रेडा (रांची) का सोलर लालटेन की राशि पिछले आठ माह से नहीं दी है. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिप सदस्य व प्रखंडों के प्रमुख के नाम शामिल हैं. इन पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला विकास शाखा से अनुदान पर गांवों में छात्रों को दिये जाने वाली सोलर लालटेन उधार में लिया था.
ताकि क्षेत्र में इसका वितरण ग्रामीणों के बीच किया जाये. सोलर लालटेन का वितरण जनप्रतिनिधियों ने तो कर दिया, लेकिन आठ माह बीत जाने के बावजूद सोलर लालटेन की उधार की राशि नहीं चुकायी है. इसके लिए डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने सात बार रिमाइंडर पत्र भेजकर राशि भुगतान करने का आग्रह किया, बावजूद राशि की भुगतान नहीं हुई है.
डीडीसी ने जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी को पत्र भेजकर कहा है कि अब तक बैंक ड्राफ्ट व वितरण सूची नहीं मिली है. यह खेद का विषय है. राशि की मांग ज्रेडा के निदेशक द्वारा बार-बार की जा रही है. राशि नहीं भेजने की स्थिति में जिला को सोलर लालटेन प्राप्त नहीं होगा. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी होगी. इसलिए जल्द राशि मिल जायेगी तो ड्राफ्ट ज्रेडा को भेज दिया जायेगा, ताकि अगला आवंटन प्राप्त हो सके.