देवघर: 158 घंटे बाद भी नवजात की मौत मामले में अस्पताल प्रबंधन ने संबंधित ममता वाहन मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार ने मोबाइल बंद कर दिया है. सीएस ने भी मौखिक आदेश देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.
कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब नहीं दिया. इस मामले को लेकर जहां आम लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं विभिन्न राजनीतिक दल के पार्टी के जिलाध्यक्षों ने कहा कि डीसी से मिल कर कार्रवाई की मांग करेंगे. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करेंगे.
बताते चलें कि गत दिनों पहले मोहनपुर के गर्भवती महिला को ममता वाहन ने अस्पताल गेट पर छोड़ दिया था. जिसके कारण गेट पर ही प्रसव हो गया, जिससे नवजात की मौत हो गयी थी.