10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

देवघर: नये साल के पहले दिन दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहली घटना दुमका जिलांतर्गत नोनीहाट- कुरूमाहाट के समीप घटी. जब एक बाइक पर सवार तीन लोग कुरुमा-लकरा की ओर आ रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति से […]

देवघर: नये साल के पहले दिन दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहली घटना दुमका जिलांतर्गत नोनीहाट- कुरूमाहाट के समीप घटी. जब एक बाइक पर सवार तीन लोग कुरुमा-लकरा की ओर आ रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया.

जबकि घटना में दुमका जिलांतर्गत मालपहाड़ी निवासी विजय सोरेन (26), धनबाद तेतुलमारी निवासी निशांत सिंह (31) व हंसडीहा थानांतर्गत कुरुमा लकड़ा गांव निवासी रामदेव कापरी(30) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें जख्मी देख स्थानीय लोगों की सूचना पर हंसडीहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस घायलों को देवघर सदर अस्पताल लेकर आ रही थी. इसी बीच रास्ते में ही घायल रामदेव की मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर विजय व निशांत का प्राथमिक उपचार किया गया. मगर निशांत की स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. जबकि विजय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. तीनों दुमका में एलजी कंपनी के शोरूम में काम करता है.

मैजिक से बचने के क्रम में बाइक फिसली|
वहीं दूसरी घटना मोहनपुर बाजार के समीप घटी. जब बाइक के जरिये सरैयाहाट, पगवारा निवासी हेमंत मांझी (जैप थ्री जवान) अपने घर से देवरी (गिरिडीह) जा रहा था. तभी मोहनपुर बाजार के समीप एक मैजिक से बचने के क्रम में हेमंत की बाइक फिसल गयी. घटना में उसके सिर व पैर में चोट आयी. आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों ने उठा कर सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया. यहां इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें