10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा सीट बढ़ाकर 160 किया जाय : केएन झा

देवघर: झारखंड दौरे पर आये कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने प्रदेश में विधानसभा सीट बढ़ाने की बात कही है. पार्टी की ओर से मांग कर रहे हैं कि अभी विधानसभा सीट 81 है जिसे बढ़ा कर 160 किया जाय. ये बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री सह संताल परगना के वरीय उपाध्यक्ष […]

देवघर: झारखंड दौरे पर आये कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने प्रदेश में विधानसभा सीट बढ़ाने की बात कही है. पार्टी की ओर से मांग कर रहे हैं कि अभी विधानसभा सीट 81 है जिसे बढ़ा कर 160 किया जाय. ये बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री सह संताल परगना के वरीय उपाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने कही. उन्होंने कहा कि कम विधानसभा सीट होने के कारण ही राजनीति में अस्थिरता बनी हुई है. सीट बढ़ने के बाद अस्थिरता खत्म हो जायेगी.

वहीं जलसार की जमीन को बदलने के मामले में कहा कि फिशरी विभाग को सभी प्रक्रिया कर भेज दिया गया है. सरकार की उदासीनता के कारण अभी तक जलसार के जमीन का मामला पूरा नहीं हुआ है.

प्रशासन को हल्के में नहीं लेना चाहिए : श्री झा ने सात मजदूरों के अपहरण मामले में कहा कि प्रशासन को हल्के में नहीं लेना चाहिए. देवघर में इस तरह की घटनाएं नहीं होती थी. ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

यहां के दो विधायक मंत्री व एक विधानसभा अध्यक्ष हैं. उनलोगों को इस ऐसे मामले में पहल करनी चाहिए. वहीं बीजेपी के भावी पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि रैली करने से राजनीति में कोई बड़ा असर नहीं पड़ने वाला है. भीड़ को वोट में तब्दील नहीं कर सकते हैं. कांग्रेस के सामने जबरदस्त चुनौती है. पब्लिक इश्यू को सही तरह से हैंडिल करना होगा. लोगों में भ्रष्टाचार, महंगाई को लेकर आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें