Advertisement
शिक्षा के लिए छात्रा ने दावं पर लगा दी जान
अद्भभुत. पालोजाेरी की गजाला ने स्कूल छूटने के गम में खा लिया जहर पालोजोरी : पढ़ाई के दबाव में आत्महत्या की खबर अक्सर आती रहती है, लेकिन पालोजोरी में गुरुवार को ठीक विपरीत मामला सामने आया. पालोजोरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी समामुन मल्लिक की बेटी गजाला परवीन स्कूल छूटने का गम बरदाश्त नहीं […]
अद्भभुत. पालोजाेरी की गजाला ने स्कूल छूटने के गम में खा लिया जहर
पालोजोरी : पढ़ाई के दबाव में आत्महत्या की खबर अक्सर आती रहती है, लेकिन पालोजोरी में गुरुवार को ठीक विपरीत मामला सामने आया. पालोजोरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी समामुन मल्लिक की बेटी गजाला परवीन स्कूल छूटने का गम बरदाश्त नहीं कर सकी. वह जहर खा ली.
मिली जानकारी के अनुसार, गरीबी व अन्य कारणों से अभिभावकों ने आठवीं कक्षा में पढ़ रही गजाला को आगे की पढ़ाई न करने की बात कही थी. गजाला अपने ननिहाल, सारठ थाना के कचुआबांक में रह कर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचुआबांक में पढ़ाई कर रही थी. इस वर्ष उसने कक्षा 8 की परीक्षा दी थी. इसके बाद उसके माता-पिता गरीबी के कारण आगे की पढ़ाई न करा पाने की बात कहते हुए गजाला को ननिहाल से वापस ले आये थे.
गजाला परवीन ने बताया कि वह पढ़ाई छूटने से क्षुब्ध थी और निराशा में गुरुवार को जहर पी लिया. वैसे विषपान के बाद परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए पालोजोरी स्थित चिकित्सक डॉ लियाकत अंसारी के पास लाया. यहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सक डॉ लियाकत अंसारी ने बताया कि फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य है और वह खतरे से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement