देवघर: क्या पता था कि कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव से बीमार दादा तेजनारायण मंडल (65) को सदर अस्पताल इलाज कराने ले जा रहा पोता सुभाष मंडल (18) वापस घर नहीं लौटेगा? शायद, ईश्वर को यही मंजूर होगा.
कहते हैं कि विद्वानों की कही उक्ति व्यर्थ नहीं जाती. यह देखने को मिला बुधवार की रात में. घर से ऑटो पर परिजनों के साथ दादा तेजनारायण को लेकर सुभाष इलाज कराने के लिये सदर अस्पताल जा रहा था. उनलोगों की ऑटो सुंदरी गांव के समीप पहुंची ही थी कि तेज गति से देवघर की तरफ से जा रही ट्रैक्टर ने सामने से धक्का मार दिया.
घटना के बाद उक्त ट्रैक्टर आगे भाग निकला. घटनास्थल पर ही दादा-पोता की मौत हो गयी. घटना में ऑटो चालक सहित परिजन अनंत मंडल व जगरनाथ मंडल भी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिये कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के लिये भरती कराया गया है. डॉक्टर ने घायलों की स्थिति गंभीर बतायी है. बताया जाता है कि सुभाष इंटर में पढ़ता था. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.